रांची, अप्रैल 25 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी शहीद चौक में गुरुवार की शाम जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष व मासूम पर्यटकों एवं गुरुवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए झारखंड के वीर सपूत को मोमबत्ती जलाकर एवं मौन रखकर श्रदांजलि दी गई। इस श्रद्धांजलि सभा में खलारी के प्रबुद्ध व्यक्तियों सहित आम लोग शामिल हुए। सभी एकत्रित लोगों ने आतंकी हमले में मारे गए मृत आत्माओं के लिए श्रद्धासुमन अर्पित किया और उनके परिजनों के लिए संवेदना प्रकट की। वहीं मौके पर उपस्थित लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हुए भारत सरकार से पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की। कहा गया कि सरकार इस कायरतापूर्ण हमला करने वाले आतंकी एवं उनके आकाओं को नेस्तानाबूद करें और जरूर...