रांची, जुलाई 21 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड अंतर्गत खलारी व मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र में डीजल चोरों का आतंक एक बार फिर बढ़ गया है। चोर अब रात के अंधेरे में सड़क किनारे या घर के बाहर खड़े भारी वाहनों से बड़े पैमाने पर डीजल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिससे वाहन मालिकों में दहशत का माहौल है। ताजा मामला मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र के हुटाप स्थित मुस्तफा नगर का है, जहां शनिवार की रात चोरों ने आबिद रजा के घर के बाहर खड़े दो हाइवा (जेएच 02बीटी 4817 और जेएच 02बीटी 0301) से लगभग 1000 लीटर डीजल चुरा लिया। डीजल चोरी की सूचना मिलते ही मैकलुस्कीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। पीड़ित हाइवा मालिक आबिद रजा ने बताया कि शनिवार को दोनों गाड़ियों में डीजल भरवाकर उन्हें घर के पास खड़ा किया गया था। रविवार सुबह उठकर देखा तो डीजल ...