रांची, अप्रैल 28 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड में राशन कार्ड धारकों और लाभुकों का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी नहीं हो पाया है, जबकि इसकी आखिरी तिथि 30 अप्रैल है। इस तिथि तक यदि लाभुकों का ई-केवाईसी नहीं होता है तो उनका नाम राशन कार्ड से हमेशा के लिए हटा दिया जाएगा। खलारी प्रखंड में कुल 13,093 राशन कार्ड धारक हैं, जिनमें 45,029 सदस्य पंजीकृत हैं। अब तक 33,581 सदस्यों का ई-केवाईसी पूरा हो पाया है, जबकि 11,448 सदस्य अभी भी शेष हैं। प्रखंड प्रशासन और राशन डीलरों को शेष लाभुकों का ई-केवाईसी पूरा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन समय रहते यह कार्य पूरा नहीं हो सका है। डीलरों की भूमिका और मुश्किलें: प्रखंड में 62 राशन डीलरों के माध्यम से ई-केवाईसी की प्रक्रिया चल रही है। इन डीलरों को निर्देश दिया गया था कि वे राशन कार्ड धारकों के घर जाकर ई-के...