रांची, नवम्बर 14 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की पुलिस सीसीएल एनके एरिया के मधुकॉन कोल हैंडलिंग प्लांट में आठ नवंबर की रात हुई लूट की घटना का खुलासा कर लिया। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देनेवाले 'गुलेल गैंग' के छह गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में बोलेंद्र उरांव उर्फ गोल्डन (ग्राम कारो), मनोज उरांव, सुनील उरांव (दोनों ग्राम लुकइया), विजय उरांव, अजय उरांव, और दिलीप उरांव (तीनों पुरनाडीह, पिपरवार) शामिल हैं। इनमें विजय उरांव और दिलीप उरांव का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। यह गैंग पूर्व में पिपरवार, एनके और आम्रपाली में भी लूटपाट कर चुका है। आरोपियों की गिरफ्तारी में डीएसपी रामनारायण चौधरी और थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, शंकर राम, मुकेश कुमार, रवि कुमार सोनी, देव कुमार दास, राज किशोर सिंह और सशस्त्र बल के जवान शामिल...