गढ़वा, अक्टूबर 10 -- खलारी, संवाददाता। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में छूट दिए जाने के बाद खलारी कोयलांचल क्षेत्र में छोटी-बड़ी गाड़ियों की मांग में अभूतपूर्व वृद्धि देखी जा रही है। दीपावली पर्व को लेकर क्षेत्र के ऑटोमोबाइल शोरूमों में बुकिंग की रफ्तार तेज हो गई है। ग्रामीण इलाकों से लेकर खलारी बाजार तक लोग मोटरसाइकिल, स्कूटी, कार, ट्रक और डंपर की खरीदारी को लेकर उत्साहित हैं। खलारी कोयलांचल क्षेत्र के प्रमुख मोटरसाइकिल शोरूमों में प्रतिदिन 30 से 40 गाड़ियों की बुकिंग की जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि दीपावली के दिन 200 से अधिक मोटरसाइकिलों की बिक्री हो सकती है। इसके साथ ही बड़े वाहनों जैसे ट्रक और डंपर, की खरीदारी भी इस बार बड़े पैमाने पर होने की संभावना है। शोरूम संचालकों का कहना है कि जीएसटी छूट के बाद ग्राहकों की संख्या दोगुन...