रांची, जुलाई 10 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की केडीएच कॉलोनी में गुरुवार की दोपहर 49 वर्षीय सीसीएलकर्मी यादव गंझू अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। यादव गंझू केडीएच परियोजना में काम करता था और आवास संख्या बी/55 में रहता था। बताया जाता है कि गुरुवार फर्स्ट शिफ्ट में ड्यूटी करने के बाद वह खाना खाने आवास आया था। आवास के बाहर और उसकी बेटी कुछ काम कर रही थी। कुछ देर बाद जब वह आवास पहुंची तो देखा कि मुख्य दरवाजा अंदर से बंद पड़ा है। कई बार धक्का लगाने पर भी दरवाजा नहीं खुला और न अंदर से कोई आवाज आई। इसके बाद आसपास के लोगों को सूचना दी गई और जब लोग पीछे के रास्ते अंदर पहुंचे तो देखा कि कमरे में लोहे के एंगल में साड़ी के सहारे यादव गंझू फंदे पर लटका हुआ था। सूचना मिलने के बाद खलारी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमा...