रांची, अगस्त 3 -- खलारी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के हुटाप मोड़ स्थित पाकर झरना पुलिया के पास सीमेंट लदा ट्रक पलट गया। हादसे में चालक मुकेश कुमार और उपचालक रोशन कुमार घायल हो गए। घटना रविवार को दिन के लगभग 12 बजे की है। दोनों को डकरा स्थित सेन्ट्रल अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। दोनों घायल बिहार के जमुई जिले के थाना चंद्रवीय के ग्राम मतबलवा के निवासी हैं। जानकारी के अनुसार, ट्रक (बीआर 10जीए 4385) सरायकेला से सीमेंट लोडकर टंडवा जा रहा था। इसी दौरान बारिश होने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर खलारी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो के निर्देश पर एएसआई सहदेव महतो घटनास्थल पर पहुंचे और दुर्घटना में घायल चालक और उपचालक को अस्पताल भेजा। ट्रक जिला सरायकेला थाना कुचाई निवासी विकास कुमार सिन्हा का बताया जा रहा है।

हिंदी...