रांची, जुलाई 15 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को जन शिकायत शिविर में ग्रामीणों की प्रखंड एवं अंचक से संबंधित शिकायतों की सुनवाई अंचल अधिकारी प्रणव अम्बष्ट के द्वारा की गई। इस दौरान उन्होंने परिवारिक सूची, चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य तत्काल आवेदनों का निष्पादन किया। इसके अलावा अंचल अधिकारी ने आज के शिविर में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से संबंधित शिकायतों को लेकर भारी संख्या में पहुंची महिलाओं की समस्याओं को भी सुना और तत्काल निष्पादन की कार्रवाई की। उन्होंने महिलाओं को बताया कि जिनका शुरुआत में योजना की राशि एक हजार रुपया आया है और दुबारा नहीं आया है उन्हें नए आवेदन के साथ आधार कार्ड, राशनकार्ड एवं बैंक पासबुक की छात्रा प्रति फिर से जमा कराना होगा। वहीं जिन लाभुकों को कोई भी राशि नहीं मिली ह...