रांची, जुलाई 14 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। पूर्व सांसद एवं इंटक के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के निधन पर सोमवार को खलारी के नेहरू क्लब परिसर में इंटक द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी ट्रेड यूनियन पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए। श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत दिवंगत नेता की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर की गई। उपस्थित जनों ने बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सभा का संचालन इंटक के एनके एरिया अध्यक्ष बीएन पांडे ने किया। वक्ताओं ने ददई दुबे को कोयला मजदूरों का सच्चा मसीहा बताया। अब्दुला अंसारी ने कहा कि उन्होंने चुरी से मजदूर आंदोलन की शुरुआत की और सीसीएल, बीसीसीएल में मज़दूरों के अधिकारों के लिए स...