रांची, जून 6 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी थाना परिसर में शुक्रवार को बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के गणमान्य लोगों सहित पंचायत प्रतिनिधि, शांति समिति सदस्य, राजनीतिक प्रतिनिधि और मस्जिद कमेटी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में शामिल सभी ने शनिवार को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व मनाने का निर्णय लिया। साथ ही सभी ने विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रशासन को हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो ने बकरीद पर्व के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश एवं आदेश से सभी को अवगत कराया। साथ ही मस्जिद कमेटी सदस्यों से पर्व के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ली। थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो ने बताया कि कुर्बानी घरों और पर्दे में देनी है, न कि सार्वजनिक स्थानों और रास्तों...