रांची, मई 12 -- खलारी, प्रतिनिधि। उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल खलारी के विद्यार्थिंयों ने नामकुम रांची में आयोजित राज्यस्तरीय वुशू प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। 10 और 11 मई को आयोजित इस प्रतियोगिता में स्कूल के तीन विद्यार्थी कक्षा सात की प्राची कुमारी, कक्षा आठ की विद्या चौहान और कक्षा पांच के कुमार हर्ष ने अपनी-अपनी श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतकर अपने विद्यालय, परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सोमवार को विद्यालय की प्राचार्या डॉ सिस्टर निर्मला सैमुअल ने विद्यालय की प्रार्थना सभा में तीनों प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया तथा उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज खेल के क्षेत्र में भी काफ़ी अवसर हैं तथा खेल में भी विद्यार्थी अपना भविष्य निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षा के साथ-साथ ख...