रांची, जून 4 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सीसीएल एनके एरिया में गुरुवार कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पर्यावरण दिवस को लेकर स्कूली बच्चों के बीच आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही क्षेत्र के महाप्रबंधक समेत क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्यों के द्वारा पौधरोपण किया जाएगा। सीसीएल एनके एरिया में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आधुनिक फोग मशीन का उद्घाटन किया जाएगा। यह जानकारी क्षेत्रीय पर्यावरण पदाधिकारी दिव्य प्रकाश के द्वारा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...