रांची, अगस्त 12 -- खलारी, संवाददाता। खलारी प्रखंड में केंद्र प्रायोजित लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी) अनिवार्य कर दिया गया है, जिसके कारण वृद्ध, विधवा और विकलांग पेंशनधारियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पेंशन के लिए आवेदन फार्म जमा करने लोग प्रखंड कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन नेटवर्क की समस्या के कारण पेंशन लिंक नहीं हो पा रहा है। नतीजतन, लोगों को कई-कई बार चक्कर काटने पड़ रहे हैं। प्रखंड में कुल 871 लोगों का डीएलसी बनवाने का लक्ष्य है। इसमें से अबतक 447 लोगों का डीएलसी बन चुका है, जबकि 424 लोगों का डीएलसी पेंडिंग है। आधार मिसमैच की वजह से कई पेंशनधारियों का डीएलसी नहीं हो पा रहा है। प्रतिदिन 10-15 लोग डीएलसी कराने प्रखंड कार्यालय पहुंचते हैं, लेकिन काम न होने पर उन्हें वापस लौटना पड़ता है। आंख का रेटिना स्कैन भी एक बड़ी दिक्कत...