रांची, अगस्त 19 -- खलारी संवाददाता। खलारी प्रखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम लम्बाधौड़ा में स्वर्गीय बीपती देवी कुछ दिन पूर्व बीमारी के कारण मौत हो गई थी। महिला की मौत होने की जानकारी मिलने पर गांव पहुंचकर मजदूर नेता अब्दुल्ला ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और श्राद्ध कर्म के लिए खाद सामग्री देकर मदद किया, इसके साथ ही आगे भी जरूरी पड़ने पर हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया, उन्होंने कहा कि गरीब सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता है इसलिए मानव सेवा के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...