रांची, जून 24 -- खलारी, प्रतिनिधि। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष एवं डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो के परिवार पर मांडू विधायक तिवारी महतो द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में मंगलवार को खलारी राय निर्मल चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। रांची जिला पदाधिकारी व खलारी प्रखंड इकाई द्वारा आयोजित इस प्रदर्शन में वक्ताओं ने तिवारी महतो की कड़ी निंदा की और उनके बयान को असंवैधानिक एवं अपमानजनक बताया। प्रदर्शन के दौरान विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। इस मौके पर जिला पदाधिकारी रतिया गंझू, दीपक महतो, बीरबल महतो, राजेंद्र महतो, मुन्ना गंझू, तोहिद अंसारी, उमेश यादव, कृष्णा महतो, प्रमोद कुमार, जयवीर यादव, कृष्णा कुमार, लालदेव कुमार, गोविंद कुमार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...