रांची, अप्रैल 21 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी स्थित शांतिनगर स्थित चर्च में रविवार को ईस्टर पर्व (पाम संडे) धूमधाम से मनाया गया। फादर हिलारियुस तिग्गा ने मिस्सा पूजा कराया। फादर हिलारियुस तिग्गा ने अपने संदेश में कहा कि ईस्टर का दिन प्रभु के पुनरूत्थान का पर्व है। गुडफ्राइडे के दूसरे दिन प्रभु यीशु जी उठते है और प्रभु यीशु के पुनर्जीवित होने का पर्व मसीही पूरे धूमधाम से मनाते है। कहा कि प्रभु यीशु अपने जीवन को आगे ले चलने के लिए हमारी सहायता करता है। शारीरिक मृत्यु से अधिक भयानक आत्मा की मृत्यु होती है। जिसे हम अक्सर अनुभव करते हैं। यीशु अपने पुनरूत्थान द्वारा हमें इसी मुश्किल से बचाना चाहते हैं, क्योंकि हमारी आत्मा का शत्रु- शैतान हमें अपनी आत्मा की मृत्यु से हमारा ध्यान हटाना चाहता है, जिससे हम उसके वश में रहें। हमें अपनी आंखें खोलनी ...