रांची, अगस्त 25 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी थाना क्षेत्र में मजदूरों का शोषण करने वाले दलाल सक्रिय हो गए हैं। मजदूर नेता और उनके सहयोगी विभिन्न कामों के नाम पर मजदूरों से मोटी रकम वसूल रहे हैं। रविवार को एक निजी कंपनी के कामगार ने थाना प्रभारी को शिकायत दी कि डकरा निवासी असंगठित ठेका मजदूर यूनियन नेता और मोहन नगर निवासी सीसीएल कर्मी ने थाना से आचरण प्रमाण पत्र बनवाने और पुलिस के नाम पर उससे 15 हजार रुपये ठग लिए। थाना प्रभारी ने शिकायत की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में संलिप्त दोषियों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी कार्य या शिकायत के लिए सीधे थाना से संपर्क करें और किसी बिचौलिए या दलाल के बहकावे में न आएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...