रांची, जुलाई 14 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार की अध्यक्षता में किया गया। मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) से संबंधित इस प्रशिक्षण कार्यशाला में 65 कांके विधानसभा क्षेत्र के मास्टर ट्रेनर अरविन्द कुमार मिश्रा के द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी बीएलओ को विस्तार से सभी जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दी गई। इस दौरान सभी बीएलओ पर्यवेक्षक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर योगेश प्रसाद योगेश उपस्थित थे। मौके पर प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत सभी 60 मतदान केंद्र के बीएलओ को प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...