रांची, जून 17 -- खलारी, संवाददाता। खलारी कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में मंगलवार को मानसून 2025 की पहली झमाझम बारिश हुई। बीते एक सप्ताह से उमसभरी गर्मी और तपती धूप से परेशान लोगों को इस बारिश ने बड़ी राहत दी। सुबह से शुरू हुई लगातार बारिश से क्षेत्र का मौसम बेहद सुहावना हो गया, जिससे लोगों के चेहरे खिल उठे। तेज बारिश के बीच लोग छाता लेकर जरूरी कामों के लिए निकलते दिखे। स्कूली बच्चों को अभिभावकों ने छाते की सहायता से घर पहुंचाया। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस बारिश की सख्त जरूरत थी, जिसने गर्मी से राहत दिलाने के साथ-साथ वातावरण को ठंडा कर दिया। हरी सब्जी की खेती करने वाले किसानों के लिए यह बारिश संजीवनी साबित हुई। किसान लंबे समय से पानी की कमी और तेज धूप के कारण परेशान थे। मंगलवार की बारिश से खेतों में लगे सब्जियों के पौधों को...