रांची, मई 20 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी में मंगलवार की दोपहर में चली तेज आंधी-तूफान और गरज के साथ हुई बारिश से क्षेत्र के बहुत से पेड़ धराशायी हो गए। वहीं पेड़ों की टहनियों और मोटे डाल गिरने से कई घरों को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा बिजली के पोल और तारों पर पेड़ों की डालियों के गिरने से बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई। मौसम में अचानक हुए बदलाव और तेज हवाओं के साथ हुए बारिश और वज्रपात से क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। केडी आंबेडकर चौक के समीप लगभग आधे पेड़ की मोटी डाली टूटकर गिरने से खलारी- रांची मुख्य मार्ग कई घंटों तक बाधित रहीं। वहीं डाली गिरने से सीसीएल की बिजली के तार और पोल क्षतिग्रस्त हो गए। नया धौड़ा में लिप्ट्स के पेड़ की एक मोटी डाली के गिरने से मनोज तुरी का खपरैल घर और अजय मुंडा का एस्बेस्टस सीट का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। अजय मुंडा के ...