रांची, अप्रैल 22 -- खलारी, प्रतिनिधि। उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल, खलारी में मंगलवार को सीबीएसई के निर्देशानुसार पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष प्रार्थना सभा और विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया। पोषण पखवाड़ा के तहत कक्षा पांच के विद्यार्थियों ने अपनी वर्ग शिक्षिका मैडम रीता के मार्ग दर्शन में प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर बच्चों को संतुलित आहार और पौष्टिक भोजन के महत्व की जानकारी दी गई। बच्चों ने अपने हाथों से अंकुरित चना, मूंग, खीरा, केला, अंगूर, अनार, नारंगी, संतरा आदि से बने सलाद तैयार किए, जिसे सभी ने मिलकर खाया और पोषणयुक्त भोजन का आनंद उठाया। इसी दिन विद्यालय में विश्व पृथ्वी दिवस भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा नौ के विद्यार्थियों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसे शिक्षक विशाल शर्म...