रांची, सितम्बर 23 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची पुलिस की टीम ने खलारी थाना क्षेत्र के ऊपर पुरनी राय स्थित बंबई होटल के समीप पुलिस गश्ती में शामिल जवान को गोली मारकर घायल करने के मामले का खुलासा कर दिया है। वारदात को अंतरराज्यीय गिरोह के लोगों ने अंजाम दिया है। पुलिस ने गिरोह के एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम राहुल दास है और वह चतरा के हंटरगंज का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने लोडेट देसी कट्टा, 14 गोली, चार पहिया व दो पहिया वाहन समेत अन्य चीजें बरामद की गईं। पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर कोयला व बालू कारोबारियों से हथियार के बल पर लूटपाट की साजिश रच रहा था। ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि 21 सितंबर की रात गश्ती में तैनात सशस्त्र बल के ऊपर रात 12 बजे बिना रजिस्ट्रे...