गढ़वा, जून 5 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल एनके एरिया में गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। जिसकी शुरुआत महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने झंडा फहराकर किया। इसके बाद पर्यावरण बचाए रखने को लेकर सभी लोगों ने सामूहिक रूप से शपथ लिया। विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर महाप्रबंधक कार्यालय प्रांगण में महाप्रबंधक समेत श्रमिक प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पौधरोपण किया और फलदार वृक्ष लगाए। एनके एरिया पर्यावरण विभाग के द्वारा पर्यावरण दिवस को लेकर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चों के बीच कराए गए चित्रांकन प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाप्रबंधक समेत श्रमिक प्रतिनिधियों ने उपहार देकर सम्मानित किया। विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि पर्...