रांची, अगस्त 18 -- खलारी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की 14 वर्षीय नाबालिग का रविवार को अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़िता की मां ने खलारी थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि पड़ोसी फातमा खातून उर्फ सोनी और उसके सहयोगी जीतेंद्र वर्मा ने मिलकर उसकी बेटी का अपहरण किया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक (हीरो स्प्लेंडर, रजिस्ट्रेशन संख्या JH11AA6368) और दो मोबाइल जब्त किया है। छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, एसआई मुकेश कुमार, एसआई शंकर राम, मुनिका टुडू सहित थाना पुलिस बल शामिल रहा। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...