रांची, अगस्त 17 -- खलारी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना रविवार की दोपहर लगभग एक बजे की है। नाबालिग अपने घर से एक किमी दूर जंगल की ओर से अकेली आते मिली। पीड़िता की मां ने बताया कि पड़ोस के एक व्यक्ति ने उन्हें बताया कि कॉलोनी की एक महिला नाबालिग को स्कूटी पर लेकर गई है। इसके बाद पूरा परिवार उसे खोजने में जुट गया। इसके बाद नाबालिग की मां ने जब महिला से अपनी बेटी के बारे में पूछा तो उसका जबाब था कि 'तुम्हारी बेटी काम से गई, जो करना है कर लो। लगभग चार घंटे के बाद नाबालिग सड़क पर अकेली आती दिखी है। पीड़िता ने अपनी मां को पूरी आपबीती बताई उसने मां को बताया कि कॉलोनी की महिला उसे साथ ले गई और एक अनजान व्यक्ति को सौंप दिया, जहां उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाया। घटना के बाद कॉलोनी की सभी महिलाएं...