रांची, मई 5 -- खलारी, प्रतिनिधि। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गुमला द्वारा राजयोगिनी शांति दीदी के मार्गदर्शन में सोमवार को डकरा वीआईपी ऑफिसर क्लब परिसर में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खलारी प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार तथा विशिष्ट अतिथियों में खलारी अंचल अधिकारी प्रणव अंबष्ट, रोहिणी पीओ राजेंद्र प्रसाद, बचरा हाई स्कूल के प्राचार्य महेंद्र पासवान, डीएवी स्कूल खलारी के प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार और स्थानीय पत्रकार व जनप्रतिनिधि शामिल हुए। पारंपरिक तरीके से हुआ शुभारंभ: कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मौके पर ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा अज्ञान नींद से जागो विषय पर आधारित जागरुकता रथ को भी प्रस्तुत किया गया। यह रथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूर...