रांची, अगस्त 8 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर खलारी प्रखंड कार्यालय स्थित आधार सुधार केंद्र में शिविर लगाकर शुक्रवार को दो निराश्रित नाबालिग छोटे बच्चों का पंजीकरण कर आधार कार्ड बनाया गया। शिविर में SAATHI अभियान के तहत चिन्हित मोहन नगर की प्रेमा मिश्रा एवं जेहली टांड़ का राज नायक का आधार कार्ड बनाया गया। दोनों बच्चों के माता-पिता का देहांत हो चुका है। खलारी प्रखंड से दश ऐसे निराश्रित बच्चे जिनके माता-पिता नहीं हैं को चिन्हित किया गया था जिसमें से दो सत्यापित बच्चों का आधार कार्ड बनाया गया है, वहीं अन्य बच्चों का सत्यापन होना अभी बाकी है। इस कार्य में डालसा पीएलवी विकास भुइयां एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर सूरज कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...