रांची, नवम्बर 2 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। हिन्दुस्तान अखबार में प्रकाशित खबर का एक बार फिर असर देखने को मिला। क्षेत्र में डीएमओ नहीं खुलने से परेशान कोयला कारोबारियों की समस्या को लेकर समाचार प्रकाशित होने के बाद रविवार की सुबह एनके क्षेत्र के सभी कांटा घरों में बढ़ाई गई वैलिडिटी के तहत डीएमओ खोल दिया गया। इसके साथ ही कोयला उठाव का कार्य भी शुरू हो गया। डीएमओ खुलने के बाद कोयला कारोबारी उत्साहित हैं और क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं से कोयला उठाव का काम तेज गति से शुरू कर दिया गया है। शेष तीन दिनों में अधिक से अधिक कोयला उठाने का लक्ष्य लेकर प्रबंधन भी सक्रिय हो गया है। कारोबारियों ने बताया कि डीएमओ बंद होने के कारण व्यवसाय पर असर पड़ रहा था, परंतु अखबार में मुद्दा उठते ही समाधान हो गया। ग्रेडिंग विवाद के कारण रुका था उठाव: ज्ञात हो कि कोयल...