रांची, अगस्त 17 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी रेलवे स्टेशन के पास मेन लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से 65 वर्षीय वृद्ध जगरनाथ मिस्त्री का बायां हाथ कट गया। घटना रविवार की शाम लगभग सात बजे की है। वृद्ध अजनिया बेलवटी स्टेशन बरकी सलइया नवीनगर (बिहार) का निवासी है। इस संबंध में आरपीएफ के जवान ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी खलारी स्टेशन से मिली थी। घटना के बाद जगरनाथ मिस्त्री अपने कटे हाथ को झोला में डाल लिया था, परंतु घायल होने के कारण वह चल नहीं पा रहा था। मौके पर आरपीएफ के जवानों ने एंबुलेंस से डकरा सेन्ट्रल अस्पताल भेज दिया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...