रांची, नवम्बर 25 -- खलारी, संवाददाता। थाना क्षेत्र के शहीद निर्मल महतो चौक के पास अज्ञात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि पिपरवार क्षेत्र के सीसीएल कर्मचारी रवींद्र कुमार राम गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मंगलवार की दोपहर लगभग 12.40 की है। मृतका भुखली देवी पुरानीराय, खलारी थाना क्षेत्र की निवासी थी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल रवींद्र कुमार राम को डकरा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रांची के गांधीनगर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इससे पहले घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन घंटे तक सड़क जाम कर दी। इसके बाद खलारी पुलिस ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम हटवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। घटना के बाद पर...