रांची, मई 6 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के द्वारा खलारी प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को जागरूकता कायक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एलएडीसी सहायक शिवानी सिंह, पीएलवी संगीता देवी, मीकु कुमारी, साहिस्ता प्रवीण, सत्यपाल शर्मा, विकास भुईंया, रंजना गिरि और राजा वर्मा उपस्थित थे। एलएडीसी सदस्य शिवानी सिंह ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची से मिलने वाली सुविधाओं और मानव तस्करी और नशा उन्मूलन पर प्रकाश डाला। शिवानी ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों का ध्यान रखे, अब समय पहले जैसे नहीं रहा। अब लोग बच्चों को बहला-फूसला कर ले जाते हैं और दूसरे राज्य में बेच देते हैं। बच्चों को या तो घरों में काम कराया जाता है या फिर अज्ञात अपराधियों के द्वारा भीख मांगने पर मजबूर किया जाता है। नशा उन्मूलन पर कहा कि अभिभावक स्वयं और अपने बच्...