रांची, जुलाई 14 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी कोयलांचल सहित आस-पास के क्षेत्रों के विभिन्न शिवालयों में सावन माह की पहली सोमवारी को लेकर महिला-पुरुष शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सावन की पहली सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया। खलारी स्थित जानकी रमण मंदिर, खलारी पहाड़ी मंदिर, खलारी बाजारटांड़ स्थित शिवालय, करकट्टा, धमधमियां नौ नम्बर, डकरा, मोहननगर, सुभाषनगर, बी-टाईप, चुरी सहित क्षेत्र के अन्य शिवालयों में सुबह से ही शिवभक्तों ने हर-हर महादेव व बोल बम के नारों के साथ भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। वहीं पहली सोमवारी को लेकर शिवभक्तों के द्वारा व्रत रखते हुए भोलेनाथ का पुजन व जलाभिषेक किया गया। साथ ही क्षेत्र के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर स्थित शिवालय, जानकी रमण मंदिर शिवालय सहित खलारी के विभिन्न शिवालय में भगवान शिव का विशेष श्र...