रांची, जून 20 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी में पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। लोगों का जीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोग बहुत जरूरी काम पड़ने पर ही घर से निकल रहे हैं, जिससे बाजार पर भी मौसम का विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। लगातार बारिश के कारण नदियां और तालाब उफान पर हैं। वहीं नालों और सड़कों सहित अन्य स्थानों पर जल जमाव ने भारी समस्या उत्पन्न कर दी है। वहीं बारिश के कारण विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो रही है। बारिश के वजह से लगातार पावर कट का सामना भी लोगों को करना पड़ रहा है। खलारी प्रखंड क्षेत्र में अबतक मंगलवार को 31.2, बुधवार को 108.4, गुरुवार को 203.4 और शुक्रवार को 107.4 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। खदानों के आग लगे दरारों से निकल रहा है जहरीला धु...