रांची, मई 25 -- खलारी, संवाददाता। खलारी- कोयलांचल क्षेत्र की आवासीय कॉलोनियों और ग्रामीण इलाकों में नशाखोरी का प्रचलन तेजी से बढ़ता जा रहा है। विशेष रूप से युवा पीढ़ी, जिसमें छोटे-छोटे स्कूली बच्चे भी शामिल हैं, बच्चे नशे की गिरफ्त में आकर अपने भविष्य को अंधकारमय बना रहे हैं। खलारी- कोयलांचल क्षेत्र का नेहरू स्टेडियम, खलारी रेलवे स्टेडियम, पिपरवार क्षेत्र का स्वाधीनता स्वर्ण जयंती स्टेडियम, डकरा स्टेडियम, खलारी बाजारटांड़, खलारी - मैकलुस्कीगंज-खलारी- पतरातु मुख्य सड़क के किनारे के जंगल और आसपास के जंगल जैसे स्थान नशाखोरी के अड्डे बन गए हैं। इन इलाकों में दारू की बोतलें, कोरेक्स सिरप की शीशियां, गांजा पीने में इस्तेमाल की जानेवाली चीलम, व्हाइटनर और अन्य मादक पदार्थों के रैपर बिखरे हुए मिलते हैं। जब पैसे की कमी होती है, तो नशे की लत पूरी कर...