रांची, अप्रैल 24 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। गर्मी बढ़ते ही खलारी प्रखंड में पानी की समस्या विकराल रूप ले रही है। अप्रैल के अंतिम सप्ताह से ही क्षेत्र के अधिकतर गांवों में पानी की किल्लत साफ तौर पर देखी जा रही है। डोभा, तालाब और नाले तक सूखने लगे हैं, जिससे इंसानों के साथ-साथ पशुओं को भी पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। जल संरक्षण के नाम पर बने सैकड़ों डोभा और तालाब भी मौजूदा समय में बेअसर साबित हो रहे हैं। खदान क्षेत्र में भूजल स्तर लगातार जा रहा नीचे: खलारी प्रखंड के चुरी मध्य, चुरी पश्चिम, चुरी उत्तरी, बिश्रामपुर, तुमांग और बुकबुका पंचायत में कोयला खदानों में लगातार होने वाली ब्लास्टिंग के कारण भूजल स्तर काफी नीचे चला गया है। इन क्षेत्रों में बनाए गए डोभा और तालाब पानी से खाली होते जा रहे हैं। कई जल स्रोत पूरी तरह सूख चुके हैं, जिससे लोगों क...