रांची, मई 11 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। एनके एरिया की डकरा खदान से स्टॉक में कोयला ले जा रहा डंपर एक गड्ढे में गिर गया। हादसे में डंपर ऑपरेटर सीसीएलकर्मी आकाश कुमार घायल हो गया। उसके कमर और पैर में चोट लगी। साथी कर्मियों ने आकाश को डकरा सेंट्रल अस्पताल पहुंचाया। जानकारी मिलने पर मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी ऑपरेटर से मिलने अस्पताल पहुंचे और उसका हालचाल पूछा। अब्दुल्ला ने कहा कि कोई भी सीसीएल अधिकारी आकाश को देखने नहीं पहुंचा। कोयला उत्पादन में मजदूरों का बड़ा योगदान होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...