रांची, जून 15 -- खलारी, संवाददाता। खलारी कोयलांचल क्षेत्र के राय कोलियरी के समीप रविवार की शाम मोटरयान निरीक्षण (एमवीआई) विभाग की दो सदस्यीय टीम ने औचक छापेमारी अभियान चलाया। यह कार्रवाई चतरा एमवीआई ऑफिसर सुनील कुमार के नेतृत्व में की गई। छापेमारी के दौरान सीएचपी/सीपीपी परियोजना से कोयला लेकर आ रहे तीन डंपर को रोका गया और उनके कागजात की जांच की गई। जांच के दौरान तीनों डंपरों के फिटनेस, इंश्योरेंस समेत अन्य दस्तावेज अपूर्ण पाए गए। इसके आधार पर अधिकारियों ने कुल 15,500 रुपये का ऑनलाइन जुर्माना वसूला। साथ ही चेतावनी दी गई कि जब तक सभी वैध दस्तावेज अपडेट नहीं किए जाते, तब तक उन गाड़ियों को ट्रांसपोर्टिंग कार्य में न लगाया जाए। छापेमारी से ट्रांसपोर्टरों में मचा हड़कंप: एमवीआई की इस कार्रवाई से राय कोलियरी से बचरा साइडिंग तक चल रही कोयला ढुलाई...