रांची, जून 19 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी में हो रही लगातार दो दिनों से बारिश के कारण क्षेत्र की नदियां पूरे उफान पर बह रही है। दामोदर, सोना डूबी और सपही नदी में बाढ़ आ गई है। बाढ़ को देखने के लिए गुरुवार की सुबह लोगों की भीड़ नदी किनारे देखी गई। इधर बारिश के कारण डकरा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के पीछे कॉलोनी में रवि भोक्ता नामक युवक के मकान का पिछले हिस्से का दीवार पूरी तरह से गिर गया। पानी का बहाव दीवार की तरफ होने के कारण दीवार गिरी है। गुरुवार को जेसीबी के सहारे पानी के बहाव को दूसरी तरफ मोड़ा गया। वहीं केडीएच परियोजना कार्यालय के कई विभागों के कमरों में छतों से पानी का रिसाव होने के कारण कामकाज अस्त व्यस्त रहा। लगातार बारिश के कारण क्षेत्र की खदानों का कोयला उत्पादन भी पूरी तरह से ठप रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...