रांची, मई 21 -- खलारी, संवाददाता। खलारी- कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में पिछले दो-तीन दिनों से लगातार तेज आंधी और बारिश के कारण बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। खलारी प्रखंड के चुरी होयर बस्ती के निकट बिजली का ट्रांसफार्मर के उपर बिजली का पोल गिर जाने के कारण खलारी प्रखंड के आधे से अधिक हिस्सों में पिछले 24 घंटे से अधिक समय से बिजली कटी हुई है, लोग अंधेरे में रहने को विवश है। इसके साथ-साथ खलारी के आंबेडकर चौक, डीएसपी कार्यालय के निकट, खलारी एलआईसी कार्यालय के निकट बिजली के तार पर पेड़ गिर जाने के कारण अलग-अलग इलाकों में बिजली व्यवस्था गड़बड़ हो गई है। तेज आंधी-बारिश बिजली विभाग के लिए बना चुनौती: बिन मौसम बारिश और तेज आंधी बिजली विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ा कर गया है। तेज आंधी की चपेट में आने के कारण जगह-जगह पर ...