रांची, मई 21 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी थाना क्षेत्र के बीओसी कॉलोनी में सोमवार की रात अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने दहशत फैलाने की नीयत से हवाई फायरिंग कर एमएसडी कंपनी के कंस्ट्रक्शन साइट पर चल रहे भवन निर्माण कार्य को जबरन रुकवा दिया। घटना रात करीब 10:30 बजे की है, लेकिन अब तक कंपनी की ओर से थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। जानकारी के अनुसार, दो नकाबपोश अपराधी निर्माण स्थल पर पहुंचे और वहां काम कर रहे मजदूरों को धमकी देते हुए हवाई फायरिंग की। उन्होंने कंपनी कर्मी अमानतुल्ला के साथ मारपीट भी की और निर्माण कार्य बंद रखने की चेतावनी देकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर खलारी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो दल-बल के साथ रात में ही मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने वहां से एक गोली का खोखा बरामद किया है। घटना क...