रांची, जून 17 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में अनुसूचित जनजातियों के लिए विशेष अभियान के तहत अनुसूचित ग्रामों में आयुष्मान भारत कार्ड सहित अन्य कार्ड बनाने को लेकर शिविर का आयोजन किया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुढमू के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तारीक अनवर के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में सीएचओ, एएनएम, बीटीटी, सहिया एवं सहिया साथी का एक टीम होगा जो आयुष्मान भारत कार्ड एवं अन्य कार्ड इत्यादि बनाना सुनिश्चित करेंगे। तिथिवार इस शिविर की शुरुआत 18 जून बुधवार को मायापुर पंचायत के ग्राम दुल्ली में राजकीय मध्य विद्यालय दुल्ली से की जाएगी। इसके बाद 20 जून शुक्रवार को चुरी दक्षिणी पंचायत के ग्राम होयर के अम्बाटोंगरी स्कुल में शिविर लगेगा। वहीं लपरा पंचायत के ग्राम लपरा के पंचायत सचिवालय में 21 जून शनिवार, हुट...