रांची, जून 28 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। सेंट्रल मुहर्रम कमिटी खलारी के तत्वाधान में 06 जुलाई दिन रविवार को खलारी बैंक चौक पर मुहर्रम मेला सह अस्त्र-शस्त्र खेल का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर शनिवार को कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित कमेटी के अध्यक्ष साबीर अंसारी ने बताया कि अस्त्र-शस्त्र खेल का शुरुआत दोपहर तीन बजे से होगा। वहीं मेला में क्षेत्र के छापर टोला, हुटाप, जीटाईप, मस्जिद मोहल्ला, जेहलीटांड़, भूतनगर सहित अन्य जगहों से अखाड़ा के लोग अस्त्र-शस्त्र खेल में शामिल होंगे। बैठक में मुख्य रूप से इम्तियाज अंसारी, सलामत अंसारी, अब्दुल्ला अंसारी, राजा खान, असलम अलि, इजराइल अंसारी, सुल्तान अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...