रांची, मई 26 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज में बीती रात चोरों ने खिड़की की ग्रिल तोड़कर चोरी की और लाखों के उपकरणों लेकर फरार हो गए। इस चोरी की घटना के बाद से रविवार देर रात 12:02 बजे से खलारी, डकरा, धमधमियां और बचरा क्षेत्र में बीएसएनएल की सभी सेवाएं पूरी तरह बाधित हैं। एक्सचेंज में लगे रिलायंस जियो के सिस्टम को भी क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की गई, वहीं जियो टावर में लगे एंटीना के तांबे की केबल को काटकर ले जाया गया। मांडर एसडीओ प्रत्यूष पाठक ने बताया कि 25-26 मई की मध्यरात्रि 12:02 बजे के बाद नेटवर्क बंद हो गया था। जब सुबह खलारी पहुंचे तो पाया कि बीएसएनएल एक्सचेंज में चोरी की बड़ी घटना हो चुकी है। तत्काल खलारी पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। एसडीओ के अनुसार बीते पांच दिनों...