रांची, जुलाई 9 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। खलारी बीआरसी में बुधवार को सभी प्रभारी प्रधानाध्यापक को ट्रेनिंग दिया गया। एकदिवसीय लेखा एसएनए आधारित अकाउंट्स ट्रेनिंग, एसएनए आधारित पीएफ़एमएस पोर्टल पर प्रशिक्षण सभी प्रभारी प्रधानाध्यापक को दिया गया। केशबुक लिखने, स्टॉक रजिस्टर लिखने, बिल को किस तरह पीएफएमएस में अपलोड करना है, पासवर्ड कैसे रिकवरी करना है, इत्यादि सभी प्रधानाध्यापक को बताया गया। ट्रेनिंग लेखापाल श्याम चौबे द्वारा दिया गया। उदय प्रताप सिंह, मुकेश गिरी, अशोक कुमार, नीलखण्ड साहू, महेंद्र यादव, राजेश सिंह, शिवेंद्र नायक, अनिल मिश्रा, रविन्द्र साहू, रानथु साहू, टेरेसा टोप्पो, जीरेंन केरकेट्टा, तरुण कुमार, गजाधर यादव, आदर्श बजयपेयी, नागदीप कुमार, अनुज कुमार, रामचंद ठाकुर, सिमलु उरांव, सतनामी, राज कुमार,ललिता देवी, प्रमिला देवी, समवेल ...