रांची, मई 22 -- खलारी, संवाददाता। आंधी- पानी ने खलारी- कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों का आशियाना छीन लिया, लोग खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है। पिछले तीन दिनों में संध्या के समय में खलारी प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में आई तेज आंधी-बारिश की चपेट में आने से करीब 40 से अधिक घरों के छत की एस्बेस्टस सीट उड़ गई। तेज हवा की चपेट में आने से छत पर लगाया गया एस्बेस्टस सीट उड़ जाने से ग्रामीणों को काफी क्षति हुई है, घर और दुकान का एस्बेस्टस सीट उड़ जाने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आंधी-बारिश के कारण खलारी प्रखंड के लोगों का आशियाना छीन जाने से लोगों को लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। तेज आंधी- पानी की चपेट में आने से खलारी प्रखंड के बैंक मोड़ स्थित चंदा देवी के घर का एस्बेस्टस...