रांची, मई 17 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में निर्माण पूरा हो चुके अबुआ आवासों का शनिवार को गृहप्रवेश कराया गया। कांके विधायक सुरेश बैठा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 12 पंचायतों में 205 अबुआ आवासों का गृहप्रवेश कराकर लाभुकों को चाबी सौंपी गई। इसमें वितीय वर्ष 2023-24 का 203 आवास और 2024-25 का दो आवास शामिल हैं। खलारी प्रखंड अंतर्गत 565 अबुआ आवासों का निर्माण होना है, जिसमें इन अबुआ आवासों का गृहप्रवेश कराया गया है। मौके पर खलारी बीडीओ संतोष कुमार, सीओ प्रणव अम्बष्ट सहित पंचायतों के जनप्रतिनिधि, समाजिक,राजनीतिक प्रतिनिधि समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...