रांची, जून 20 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से बेहाल हो गया है। लोग घरों में कैद हो गए हैं, तीन दिनों में धूप के दर्शन तक नहीं हुए हैं। लोगों के घर आंगन और कपड़े भीगे पड़े हुए हैं। इन तीन दिनों में खलारी प्रखंड में 400 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई है। खलारी प्रखंड कार्यालय के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 18 जून को 108.4, 19 जून को 203.4 और 20 जून को 107.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। बारिश के कारण क्षेत्र में सभी जगह पर जल जमाव देखा जा रहा है। सभी नदियां पूरे उफान पर बह रही हैं। बारिश के कारण कई जगहों से क्षति की भी खबर सामने आई है। धमधमियां में बिजली के तार पर पेड़ गिर जाने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप हुई है। डकरा सहित खलारी महावीर नगर में कई घर जलमग्न हो गए हैं। सीसीएल के रोहिणी, डकरा, सुभाष न...