रांची, जून 8 -- खलारी, संवाददाता। खलारी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में झारखंड सरकार की योजनाएं ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभा रही हैं। सरकार की कृषि एवं मनरेगा योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण आम की बागवानी कर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में सफल प्रयास कर रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र के बमने, विश्रामपुर, चुरी पूर्वी, चुरी मध्य, चुरी दक्षिणी, खलारी, मायापुर, राय और तुमांग पंचायतों में लगभग 125 एकड़ भूमि पर आम की बागवानी की जा रही है। इस योजना से 138 लाभुकों को सीधा लाभ मिल रहा है। फिलहाल बागवानी के लिए गड्ढा खुदाई का कार्य अंतिम चरण में है। आगामी जून से जुलाई महीने के बीच लगभग 14 हजार आम के पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा कटहल, सागवान, शीशम और महोगनी जैसे 10 हजार इमारती पौधे भी लगाए जाने की योजना है। मनरेगा से 430 मजदूरों को...