रांची, मई 14 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रखंड क्षेत्र की 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक कि बेरोजगार युवक और युवतियों को रोजगार से जोड़ने को लेकर प्रशिक्षित करने के लिए पंजीयन कराया गया। मौके पर संचालन प्रबंधक रूपेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत राज्य की बेरोजगार युवक और युवतियों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़ने के लिए शिविर के माध्यम से 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक कि पात्रता रखने वाले युवक और युवतियों को पंजीकृत किया जा रहा है। सभी पंजीकृत उम्मीदवारों को सरकार के तरफ से विभिन्न पाठ्यक्रम में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही उनके प्रशिक्षण केन्द्र तक जाने, रहने...