रांची, अगस्त 14 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस आज पूरे उल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, जिसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रखंड कार्यालय, डीएसपी कार्यालय, खलारी थाना परिसर सहित स्कूलों और चौक- चौराहों में झंडोत्तोलन किया जाएगा। इसके साथ ही सीसीएल इलाके में भी धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा। डकरा महाप्रबंधक कार्यालय सहित क्षेत्र के सभी परियोजना कार्यालय को लाइट से सजाया गया है। डकरा स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। वहीं सीसीएल के दर्जनों कर्मियों के बीच प्रोन्नति पत्र का वितरण किया जाएगा। झंडोत्तोलन के लिए समय सारणी जारी: डकरा महाप्रबंधक कार्यालय में सुबह 8:45 पर होगा झंडोत्तोलन होगा। महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता झंडोत्तोलन करेंगे। वहीं डकरा स्टेडियम मे...